शिवपुरी। खबर शिवपुरी के पिछोर से है प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों के अभियानों को जमींदोज किया फरियादिया शिवानी पुत्री मदनलाल शर्मा उम्र 16 साल नि. बाचरौन चौराहा थाना पिछोर जिला शिवपुरी ने आरोपी शब्बर मोहम्मद पुत्र अख्तर मोहम्मद कुर्रेशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बाचरौन थाना पिछोर के विरूद्ध जबरजस्ती अपहरण करके चन्देरी ले जाकर बलात्कार करने एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना पिछोर मे अप.क्र. 732/2021 धारा 363,366,376,506, भादवि पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। दिनांक 12/12/2021 को आरोपी शब्बर मोहम्मद पुत्र स्व. अख्तर मोहम्मद कुरैशी उम्र 27 साल नि. बाचरौन चौराहा पिछोर थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र) को गिर0 कर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया। आरोपी शब्बर खान व्दारा की गई घटना के कारण वक्त घटना के समय कस्बा पिछोर थाना पिछोर में जनता काफी रोष व्याप्त था। आरोपी शब्बर मोहम्मद पुत्र अख्तर मोहम्मद कुर्रेशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बाचरौन थाना पिछोर का आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उक्त आरोपी पर पूर्व मे भी थाना पिछोर पर मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी व्दारा बाचरौन चौराहा के पहले एमआरएफ टायर शोरुम के पास बिना अनुमति के शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध होटल बना लिया था। उसको नष्ट किया गया बही दूसरी ओर
शराब माफिया प्रानसिंह पुत्र दशरथ सिंह लोधी निवासी मनगुली थाना पिछोर जिला शिवपुरी व्दारा ग्राम नयागाँव चौराहा पर शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध रुप से मकान का निर्माण कर आरोपी ने निवास स्थान बना रखा था आरोपी प्रानसिंह लोधी के अवैध मकान के अतिक्रमण को नष्ट किया गया। उक्त माफिया काफी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिस पर थाना पिछोर पर 06 आबकारी अधिनियम के प्रकरण , 01 मारपीट का प्रकरण , 01 शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने का प्रकरण , 01 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध है व थाना मायापुर में एक मारपीट का प्रकरण एवं थाना बसई जिला दतिया में 04 आबकारी अधिनियम , 01 हत्या तथा 01 मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध है।