Home Crime news पिकनिक मनाने गए युवक फरदीन खान की झरने में डूबने से मौत

पिकनिक मनाने गए युवक फरदीन खान की झरने में डूबने से मौत

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज घोसीपुरा निवासी फरदीन खान (19) की भरका स्थित झरने में डूबने से मौत हो गई। फरदीन रविवार शाम अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। वापस लौटते समय वह झरने के तेज बहाव में बह गया था, जिसका शव सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक रविवार को फरदीन खान अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर भरका के झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। शाम करीब 5:30 बजे सभी दोस्त झरने से वापस लौट रहे थे, तभी फरदीन झरने के पास फिसल गया और पानी के तेज बहाव में बहने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वे कामयाब नहीं हो सके। घटना के तुरंत बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरदीन की तलाश शुरू की गई। अंधेरा होने के कारण रात में तलाशी अभियान रोक दिया गया था।
सोमवार सुबह मिला शव
सोमवार सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की तलाश के बाद फरदीन का शव झरने के किनारे चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।