शिवपुरी।भारतीय सेना द्वारा शिवपुरी जिले में अग्निवीर भर्ती की फिजिकल परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। इस भर्ती को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि यह ओपन भर्ती नहीं है, और जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, उन्हें परीक्षा स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दीं। यातायात और मार्ग व्यवस्था में बदलाव
परशुराम तिराहा से दो बत्ती तक आम जनता के लिए इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल स्थानीय निवासियों को ही प्रवेश मिलेगा, वह भी पुलिस जांच के बाद।
करौंदी संपवेल और धर्मवीर घाटी इन मार्गों से फिजिकल कॉलेज की ओर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।शहर के बाकी मार्गों पर सामान्य यातायात जारी रहेगा।
अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश वाहन पार्किंग
सभी अभ्यर्थियों के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।बसे पहले सभी अभ्यर्थी सिटी प्लाजा (फिजिकल कॉलेज के सामने) में इकट्ठा होंगे। वहां से लाइन में लगकर गेट नंबर 2 से फिजिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था
बल तैनात,मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी सक्रिय,सीसीटीवी कैमरों से निगरानी,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता
महत्वपूर्ण सूचना यह भर्ती केवल आमंत्रित अभ्यर्थियों के लिए है।बिना एडमिट कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।सीधी भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
शांति और व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। आम जनता से सहयोग की अपील की जाती है।