शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में ग्राम सिरसौद तहसील करैरा निवासी भागवती जाटव ने कलेक्टर से परिवार के भरण-पोषण एवं इलाज की मांग की। महिला ने बताया कि उसके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं, जिनमें से उसके पति विजयसिंह जाटव (38) का एक पैर काम नहीं करता, जिससे वह मजदूरी नहीं कर सकते। वहीं, पुत्र आशिक जाटव (12) और पुत्री साक्षी जाटव (9) बोल नहीं सकते और उनका मानसिक विकास भी नहीं हुआ है। दूसरी बेटी बबली जाटव (6) का भी मानसिक विकास सामान्य नहीं है।
भागवती ने बताया कि परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है, न ही उनके पास कोई कृषिभूमि है, जिससे जीवनयापन कर सकें। आर्थिक तंगी के कारण वे नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने शासन से सभी सदस्यों के इलाज, भरण-पोषण एवं जीवनयापन के लिए कृषिभूमि या अन्य सहायता की मांग की है।
महिला ने बताया कि इससे पहले वह पिछोर में आयोजित केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में भी गुहार लगा चुकी है, जहां उन्हें आश्वासन तो मिला, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली। इसीलिए वह पुनः जिला मुख्यालय पर अपनी पीड़ा लेकर पहुंची है।