एसडीएम ने सरपंच पति के ढावा पर मारा छापा : शराब सहित घरेलू सिलेंडर जप्त, खाने के सेम्पल भेजे लेब, कृषि पट्टे पर संचालित था ढावा

शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में कृषि पट्टे की भूमि पर अवैध रूप से संचालित सरपंच पति के मुस्कान ढावे पर पोहरी एसडीएम ने फ़ूड इंस्पेक्टर और फूड सेफ्टी अधिकारी सहित पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। अधिकारियों ने ढावा से अवैध शराब जप्त की हैं साथ ही परोसे जा रहे खराब खाने के सैम्पल भी लिए हैं। यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्हें भी जप्त किया गया हैं। अधिकारियों ने मुस्कान ढावा को सील भी किया हैं। बता दें कि लंबे समय से अवैध रूप शराब सहित अन्य गतिविधियों की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी।

कृषि पट्टे की भूमि पर ढावा संचालित कर रहा था सरपंच पति –

जानकारी के मुताबिक़ पोहरी कस्बे के स्टेडियम के सामने बछोरा पंचायत की महिला सरपंच का पति मनोज धाकड़ द्वारा अपने एक पार्टनर कैलाश परिहार के साथ मिलकर मुस्कान ढावा संचालित किया जा रहा था। यहां आने वाले ग्राहकों को शराब भी उपलब्ध भी कराई जाती थी। खराब खाने की भी लगातार शिकायत पोहरी प्रशासन को मिल रही थी। बता दें सरपंच पति मनोज धाकड़ ने अपने पिता के नाम कृषि भूमि के पट्टे पर ढावा बनाकर संचालित कर रखा था।

शराब के साथ फ़ूड सेम्लिंग और गैस सिलेंडर किये जप्त –

एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि शिकायत के बाद मुस्कान ढावा पर आज छापामार कार्यवाही की गई हैं। ढावा से 13 बीयर, 31 क़्वाटर शराब बरामद किये गए हैं। फ़ूड इंस्पेक्टर नरेश मांझी द्वारा तीन घरेलू सिलेंडर जप्त किये गये हैं। वहीँ फ़ूड सेफ्टी अधिकारी आशुतोष मिश्रा द्वारा ढाबे से खाने सैम्पल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। एसडीएम ने बताया मुस्कान ढावे को आगे की कार्यवाही के लिए फिलहाल सील कर दिया गया हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page