शिवपुरी । इंदार थाना में फरियादी ओमकार आदिवासी पुत्र धरूआ आदिवासी उम्र 38 साल निवासी ग्राम बुडिया थाना ईसागढ जिला अशोकनगर ने हाल निवासी ग्राम हरीपुर थाना इंदार ने दिनांक 11.08.2024 को अपनी प्लेटिना मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 67 जेडसी 5792 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाना इंदार पर लेख कराई थी । उक्त रिपोर्ट पर से थाना इन्दार पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे माल मुल्जिम की पतारसी की गई पतारसी के दौरान इन्दार पुलिस द्वारा दिनांक 21.10.2024 को आरोपी मरिया उर्फ मंजीत जाटव पुत्र पूरन जाटव उम्र 28 साल निवासी मेघोनाबडा को मय एक चोरी की मोटरसाईकिल व 315 बोर के देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी शत्रुघ्न सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम मेघोनाबडा से तीन मोटरसाईकिल चोरी की जप्त की गई आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।