शिवपुरी। मध्य प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते रेप और हत्या जैसे अपराधों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में बेटी बचाओ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत सोमवार को पोहरी सर्किट हाउस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह को ज्ञापन सौंपा है।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आफाक अंसारी ने बताया कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार अबोध बालिकाओं जिनमें एक वर्ष से लेकर 10 वर्ष तथा 70-75 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं निरन्तर हो रही है। जहाँ तक कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार एवं हत्या होना आम बात हो गयी है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं का जीवन संकट में पड़ गया है एवं महिलओं पर अत्याचार में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर नम्बर एक पर पहुंच गया है पिछले दिनों ग्वालियर, अनूपपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, उज्जैन,भोपाल, खंड़वा, रायसेन, दतिया, रीवा, हरदा, नर्मदापुरम, मुरैना आदि स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्याओं की घटनाएं हो चुकी है जिससे आमजन का जीवन मुश्किल में आ गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं
विधायक कैलाश कुशवाह को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं और बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।