Home Editor's Pick खेत पर जाते समय युवक आया करंट के तार की चपेट मे...

खेत पर जाते समय युवक आया करंट के तार की चपेट मे आने से युवक की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम अगर्रा मे खेत पर जाते करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अगर्रा गांव निवासी अतर सिंह के पुत्र अजय (22) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त अजय अपने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नीचे झूल रही बिजली की तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों को खेत के रास्ते में मिला था स्थानीय ग्रामीणों को अजय खेत के रास्ते में मिला। उन्होंने तुरंत गांव के कोटवार को सूचित किया। सूचना मिलते ही पोहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।