शिवपुरी। ग्राम राजपुर (दिनारा) में प्रसिद्ध श्री हनुमान जी मंदिर प्रति वर्ष की भांति लगातार इस वर्ष भी 12 वी, पंच दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
यह आयोजन समस्त ग्राम वासी मिल कर प्रति वर्ष करते हैं।
शिवपुरी से पधारी शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ कथा वाचक वालयोगी पं.वासुदेव नंदिनी भार्गव जी ने अपने श्री मुख से श्री राम कथा का रहस्य भक्तों को समझाया।
उन्होंने कहा कि एक तरफ भगवान श्री राम आदर्श की मूर्ति वहीं दूसरी तरफ रामायण, मनुष्य को जीवन मैं कैसे जीना है, ये सव कुछ रामायण मैं श्री तुलसी दास जी ने सरल भाषा मैं लिख दिया है।रामायण मानव जीवन के लिए एक आदर्श संहिता है ।
रामकथा की महिमा वताते हुए कहा कि, कथा अनेक जन्मों के सुकृत का उदय होने से प्राप्त होती है।माघ माह में जैसे भारद्वाज जी ने याज्ञवल्क्य जी से कथा सुनकर राम जी को पा लिया वही परम सौभाग्य हम सभी जनों को प्राप्त हुआ है। कथा श्रवण करना नवधा भक्ति में सबसे जरूरी है। भगवान कहते हैं जिसके जीवन में नौ में से कोई एक भक्ति जिनके पास होती हैं,भगवान उन पर कृपा कर उसे स्वीकार कर लेते हैं।
इस रामकथा महोत्सव मैं आसपास के सैंकड़ों भक्तों ने श्री राम कथा का रसपान किया।