शिवपुरी। देहात थाना पुलिस के द्वारा स्मैक की तस्करी कर रहे एक आरोप से 10 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 2 लाख के साथ आरोपी क़ो गिरफ्तार किया हैं,जेल भेज दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई थी की एक व्यक्ति जो गुलाबी रंग की शर्ट सिलेटी रंग की जैकेट तथा खाकी रंग का पेंट पहने हुए हवाईपट्टी के पीछे की तरफ संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ नाग विक्रय करने की फिराक में खड़ा था। पुलिस ने बताये हुए हुलिये से पूछताछ की तो आरोपी के पास 10 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी आरोपी की पहचान नंदू उर्फ़ लब्बू कुशवाह पुत्र प्रीतम कुशवाह उम्र 28 साल निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया हैं।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि अमित चतुर्वेदी, प्रआर. 548 दीपचन्द्र,, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, आर.511 बदन सिंह आर. 182 दिनेश सिंह, आर. चा. 699 रिशव करारे, आर 17 मिथुन कुशवाहा, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र सिंह, आर. 246 मनोज गौड थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।