शिवपुरी, मध्य प्रदेश: मानसून की दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश में सड़कों की बदहाली को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है, वहीं सत्ताधारी भाजपा के विधायक भी अपने अजीबोगरीब बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। शिवपुरी के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने प्रदेश की सड़कों की तुलना मशहूर अभिनेत्रियों श्रीदेवी और ओम पुरी से कर दी है, साथ ही खराब सड़कों के लिए “इंद्र भगवान” को जिम्मेदार ठहराया है।
“सड़कें श्रीदेवी जैसी बनाई, पर अब वाटर पार्क हो गईं”
सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने भोपाल पहुंचे प्रीतम लोधी ने मीडिया के खराब सड़कों को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय में तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।”
प्रीतम लोधी निजी ओला कैब से विधानसभा पहुंचे थे और उन्होंने इसका कारण भी “इंद्र भगवान की नाराजगी” बताया। उन्होंने कहा, “ओला कैब से आने का एक ही कारण है कि इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं। बहुत पानी बरसा रहे हैं। सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं। हमारे पास नाव तो है नहीं, तैर कर नहीं आ सकते। मेरे पास छोटी गाड़ी थी, इसलिए उस छोटी गाड़ी से नहीं आ सके तो हमने ओला गाड़ी कर ली।”
पहले भी सुर्खियों में रहे हैं प्रीतम लोधी
यह पहली बार नहीं है जब प्रीतम लोधी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए हैं। करीब दो महीने पहले उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कहा था कि देश में “मोदी और लोधी” का सिक्का चलेगा। उन्होंने दावा किया था कि जातिगत जनगणना से ओबीसी समाज का बहुत भला होगा और मध्य प्रदेश में 40 तथा उत्तर प्रदेश में 80 लोधी विधायक बन सकते हैं, जिससे सरकारों में लोधी समाज की भागीदारी बढ़ेगी।