शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात हमलावरों ने कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ग्वालियर निवासी लीलाधर तोमर के रूप में हुई है, जो हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आया था।
वारदात के वक्त वह एक महिला के साथ शिवपुरी से ग्वालियर जा रहा था। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लीलाधर तोमर बुधवार को एक किराए की कार से शिवपुरी आया था। वहां से एक महिला को साथ लेकर वह ग्वालियर के लिए रवाना हुआ। कार भगत सिंह नामक चालक चला रहा था।
रास्ते में सतनबाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक सीएनजी पंप पर उन्होंने गैस भरवाई और कुछ ही दूरी पर महिला ने टॉयलेट के बहाने कार रुकवाई। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
फायरिंग के बाद चालक भगत सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को तेजी से भगाया और सीधे ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने लीलाधर तोमर को मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना ग्वालियर के कंपू थाना और शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना पुलिस को दी गई। दोनों थानों की टीमें जांच में जुटी हैं। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लीलाधर के साथ गई महिला कौन थी।