Home Crime news बेटी पर लगा मां को मृत घोषित कर पुश्तैनी जमीन हड़पने का...

बेटी पर लगा मां को मृत घोषित कर पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप

शिवपुरी।जिले की पिछोर तहसील के ग्राम कैमखेड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक बेटी पर अपनी ही वृद्ध मां को मृत घोषित कर उनकी पुश्तैनी जमीन धोखे से अपने नाम कराने का आरोप लगा है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची पीड़ित महिला ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई और मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, ग्राम कैमखेड़ा में सर्वे नंबर 744 (0.69 हेक्टेयर) और 590 (0.95 हेक्टेयर), कुल 1.64 हेक्टेयर भूमि मूल रूप से पंचमसिंह पुत्र सुल्तानसिंह ठाकुर के नाम दर्ज थी। पंचमसिंह की मृत्यु के बाद, नियमानुसार यह भूमि उनके आठ वैध वारिसों के नाम पर नामांतरित होनी थी। इन वारिसों में पंचमसिंह की पत्नी छोटीराजा, पुत्रियां बड़ीराजा, रज्जनराजा, और स्व. रामजूराजा (जिनके वारिस के रूप में पुत्र के.पी. राजा बुंदेला और पति राजाभैया बुंदेला), तथा पुत्र कृपालसिंह उर्फ कृष्णपालसिंह, इन्द्रपालसिंह, बटूराजा, और नन्हेरज्जू शामिल थे।
धोखाधड़ी और कूटरचना का आरोप
पीड़ित छोटीराजा और अन्य परिवारजनों का आरोप है कि पंचमसिंह ठाकुर की मृत्यु के बाद, उनकी बेटी रज्जनराजा और बेटे नन्हेरज्जू ने कथित तौर पर धोखाधड़ी और कूटरचना कर, परिवार के अन्य सदस्यों को अंधेरे में रखकर, उक्त भूमि का गलत तरीके से अपने नाम पर नामांतरण करवा लिया। इसके बाद, इस धोखे से हथियाई गई जमीन की रजिस्ट्री कैलाश लोधी और उनके चार पुत्रों एवं पत्नी के नाम पर भी करवा दी गई।
पीड़ितों ने की कलेक्टर से न्याय की मांग
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें अपने वैध हिस्से से अधिक भूमि खोनी पड़ी है। उनका दृढ़ विश्वास है कि संबंधित व्यक्तियों ने जानबूझकर उनके साथ यह धोखाधड़ी की है और इन सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
वृद्ध और लाचार महिला छोटीराजा ने कलेक्टर से फरियाद की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और सभी आरोपियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी पुश्तैनी जमीन वापस मिल सके।