शिवपुरी- जिला शिवुपरी के विधानसभा क्षेत्र कोलारस के पत्रकार सुशील काले पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है और सभी पत्रकारों ने एकत्रित होकर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक पहुंचकर एसपी के नाम एसडीओपी संजय चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा और पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार सुशील काले के मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए अपराधियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग की गई। यहां सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई के प्रंाताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर एवं ग्वालियर-चंबल प्रभारी व प्रदेश कार्र्य.अध्यक्ष सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में संभागीय कार्य.अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल), पूर्व संभा.उपाध्यक्ष अभय कोचेटा, संरक्षक संजय बेचैन के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रशीद खान गुड्डू, महासचिव अनुराग जैन, कार्य.अध्यक्ष राम यादव, निवृ.अध्यक्ष नेपाल बघेल, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, उपा. जकी खान, योगेन्द्र जैन, मणिका शर्मा, शालू गोस्वामी, पूनम पुरोहित, शुभ्रा शर्मा, विजय चौकसे, विकास दण्डौतिया, अरशद अली, सौरभ दुबे, ध्रुव शर्मा, जीतू रघुवंशी, अन्नू श्रीधर, कोलारस से राहुल शर्मा, मनोज शिवहरे, इमरान अली, साकिर खान, करैरा से सौरभ भार्गव, राजेन्द्र गुप्ता, राजेश नरवरिया आदि सहित जिले भर से आए पत्रकार साथी शामिल रहे। इस दौरान ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि पुलिस प्रशासन पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए और शिवपुरी जिले के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश देवें कि किसी भी पत्रकार के साथ छोटी घटना से लेकर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक वातावरण उत्पन्न होता है तो पुलिस प्रशासन के द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जावे। ज्ञापन का वाचन संभागीय कार्य.अध्यक्ष राजू ग्वाल द्वारा जबकि इस ज्ञापन में शामिल होने पर सभी साथियों के प्रति आभार निवृत्तमान जिलाध्यक्ष नेपाल बघेल के द्वारा व्यक्त किया गया।