Home Crime news बीपीएम डॉ. अखिलेश कनेरिया क़ो EOW ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

बीपीएम डॉ. अखिलेश कनेरिया क़ो EOW ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

शिवपुरी। जिले के पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्वालियर EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें अखिलेश कनेरिया पर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) से रिश्वत मांगने का आरोप था।

रिश्वत की पहली किस्त लेते पकड़ा गया

जानकारी के अनुसार, सीएचओ रिंका लोधी से पीबीआई और जन आरोग्य योजना के तहत किए गए कार्यों के भुगतान को मंजूरी देने के लिए ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया ने कुल 24,500 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत रिंका लोधी ने EOW ग्वालियर में दर्ज कराई थी।

शिकायत के बाद, आज जब सीएचओ रिंका लोधी पिछोर स्वास्थ्य केंद्र स्थित बीपीएम दफ्तर में पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपए देने पहुंचीं, तभी पहले से तैयार EOW की टीम ने अखिलेश कनेरिया को रंगे हाथों पकड़ लिया। जब टीम ने उनसे हाथ धुलवाए तो रंग बदलने की पुष्टि हुई, जिससे रिश्वत लेने का मामला स्पष्ट हो गया।

आगे की जांच जारी

EOW की टीम ने मौके से रिश्वत की राशि जब्त कर ली और आरोपी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल टीम आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।