शिवपुरी जिले के फतेहपुर में टीचर ने 9वीं के छात्र को प्लास्टिक पाइप से पीट दिया। 14 साल के छात्र की मां ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक छात्र अशोकनगर जिले के सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। वर्तमान में वो शिवपुरी के ज्ञान प्रभात हॉस्टल में रहकर उन्हीं के स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ाई करता है।
छात्र बोला- टीचर ने गाली दी और पीटा
पीड़ित छात्र ने बताया कि 2 फरवरी को उसकी हॉस्टल में रहने वाले कृष्णा यादव से कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर 3 फरवरी की शाम 6 बजे टीचर रवि कुमार ने उसे गालियां दीं और प्लास्टिक की पाइप से पीटा। इसमें पीठ और चेहरे पर चोट आई है। छात्र ने मारपीट की सूचना सोमवार की शाम अशोकनगर में रहने वाले अपने परिजन को फोन पर दी।
पीठ और माथे पर चोट के निशान
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि छात्र ने अपने परिजन के साथ शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट में उसकी पीठ और माथे पर चोट के निशान हैं। छात्र का मेडिकल कराने के बाद शिक्षक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।