शिवपुरी।दिनांक 04.02.2025 को मृतक रामू पाल पुत्री भुल्ली पाल निवासी उटवाहा थाना दिनारा जो ग्राम उटवाहा मे पेड से लटका हुआ मिला था। जिसमे मृतक के भाई धारा सिंह पाल की रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर मर्ग क्रमांक – 07/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच मे लिया गया था दौराने मर्ग जांच मृतक रामू पाल के शव सीएचसी करैरा मे पीएम कराया गया था। पीएम उपरांत दिनांक 05.02.2025 को धारा सिंह पाल, रवि पाल, शिशुपाल पाल, जगमोहन, अनिल पाल, जमुना पाल, रामबाबू पाल, कल्याण पाल, महेन्द्र पाल, विवेक पाल, कालूराम पाल, दयाराम पाल, वान सिंह पाल, वीर सिंह पाल, ओमप्रकाश पाल, शंकर परिहार, दया पाल, प्रदीप यादव, बल्ली यादव, रितिक यादव एंव अन्य 50 लोगो द्वारा मृतक रामू पाल के शव को झांसी शिवपुरी हाइवे पर उटवाहा तिराहे पर रखकर दोनो तरफ के हाइवे को जाम कर व्यवधान उत्पन्न किया गया एंव आने जाने वाले वाहनो को रोककर चक्का जाम किया गया जिससे आवागमन करने वाले यात्रियो को काफी समस्या उत्पन्न हुई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले जी, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा जी के निर्देशन मे झांसी शिवपुरी हाइवे चक्का जाम कर व्यवधान उत्पन्न करने वाले उपरोक्त आरोपीगणो मे 20 नामजद व 50 अन्य के विरूद्ध थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 126 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।