शिवपुरी। जिले सहित शिवपुरी शहर में आगमी समय में बोर्ड वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई में बाधा होने से रोकने के के लिए एक स्थानीय शिक्षक ने शिवपुरी कलेक्टर क़ो आबेदन देते हुए बताया हैं की इस समय परीक्षाओं में लगे सभी छात्रों के लिए परेशानी का सबब बाने हुए हैं लाउडस्पीकर जैसे आरओ वाटर सप्लार, और नगरपालिका की कचरा गाड़िया से लेकर डीजे व अन्य लाउडस्पीकर क़ो परीक्षाओं के समय तक बंद करने की मांग की हैं। शिक्षक दिलसाद बेग निवासी पुरानी शिवपुरी ने बताया की वह निजी शिक्षक हैं और बच्चों क़ो निशुल्क शिक्षा देते हैं। इस समय इन वाहनों से होने बाली तेज आवाज से बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब तक परीक्षा होना हैं तब तक इन सभी तेज आवाज़ बाले सिस्टमो क़ो बंद करने का आदेश दिया जाए।