Home Crime news करैरा में लाखों की चोरी, अजमेर से लौटे परिवार के उड़े होश

करैरा में लाखों की चोरी, अजमेर से लौटे परिवार के उड़े होश

करैरा। करैरा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना पशु अस्पताल के पीछे रहने वाले समीर खान के घर की है।

जानकारी के अनुसार, फरियादी समीर खान 27 अगस्त को अपने परिवार के साथ अजमेर शरीफ दर्शन के लिए राजस्थान गए थे। घर पर ताला लगाकर परिवार रवाना हुआ। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मुख्य गेट और कमरों के ताले तोड़ दिए।

29 अगस्त की सुबह करीब 5:57 बजे समीर खान के भाई शाहरुख खान ने फोन पर उन्हें चोरी की सूचना दी। समीर खान परिवार सहित तुरंत करैरा लौटे तो पाया कि मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर सामान अस्त-व्यस्त था और अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले।

घर की अलमारी से नगदी, सोने-चांदी के कंगन और अन्य कीमती गहने चोरी हो गए। फिलहाल चोरी गए अन्य सामान की जानकारी परिवार चर्चा के बाद पुलिस को दी जाएगी।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और करैरा पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।