शिवपुरी।करैरा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बोलेरो वाहन में भरकर लाई जा रही 35 पेटी देसी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत ₹9,22,500 आंकी गई है।
थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद बोलेरो (MP33 C 5947) में बड़ी मात्रा में शराब लेकर करैरा की ओर आया जा रहा है।
सूचना के आधार पर खैराघाट प्रतीक्षालय के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर बोलेरो में 35 गत्तों में 1750 क्वार्टर (कुल 315 लीटर) देसी प्लेन शराब पाई गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
सूर्यप्रताप लोधी (23), निवासी विजयपुर चौकी खोड़, थाना भोती,बोवी लोधी (19), निवासी मनपुरा, थाना भोती के रूप में हुई है। पूछताछ में वे शराब ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 554/25, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी सूर्यप्रताप के खिलाफ पूर्व में भी भौंती और करैरा थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं।