Home Main Stories SHIVPURI NEWS-जरूरतमंद छात्रों को ऑनलाइन निशुल्क पढ़ायेगे शिवा पाराशर

SHIVPURI NEWS-जरूरतमंद छात्रों को ऑनलाइन निशुल्क पढ़ायेगे शिवा पाराशर

शिवपुरी -इस कोरोनाकाल मे सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है क्युकी जैसे ही स्कूलों के खुलने की बात आती है तो लॉकडाउन लगा जाता है अब ऐसे मे समस्या बच्चों के सामने यें है की वो अपनी पढ़ाई कैसे करेंगे।

ऑनलाइन पढ़ाई इस समस्या का समधान निकलकर सामने आयी लेकिन इसके वावजूद भी जो बच्चे गरीब या असहाय है जो ऑनलाइन पढ़ने का खर्चा नहीं उठाया सकते उनके लिए यें समस्या बनी हुई थी जिसके बीच उम्मीद की एक किरण निकलकर आयी वो नाम जो कोई पहचान का मोहताज़ नहीं है।
शिवा पाराशर जो की समाजसेवा के क्षेत्र मे एक जाना पहचाना नाम है अब शिवा पाराशर उन बच्चों के लिए उम्मीद की किरण साबित हुए है जो अब उन सभी बच्चों को ऑनलाइन निशुल्क शिक्षा देंगे।
विपरीत परिस्थितियों मे ज़ब पैसे की तंगी सभी को है ऐसे मे बच्चों के प्रति सुहानुभूति दिखाते हुए शिवा पाराशर का यें कदम काबिले तारीफ है

Shiva sir’s GS Classes
Virtual Online Class

click here to join:- http://meet.google.com/pqs-ihwa-chx

          Time – 02:00 pm
Join 10 minutes before