शिवपुरी। विकास यात्रा के दौरान प्राप्त राजस्व संबंधित आवेदनों के संबंध में बैठक एसडीएम विजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय पिछोर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियो में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पड़ेरिया, पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी, जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, जिला महामंत्री किसान मोर्चा कौशल किशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा, मुकेश पंसारी, कृष्ण बिहारी गुप्ता मंडल अध्यक्ष भौंती, सीईओ पुष्पेंद्र व्यास, सीएमओ राघवेंद्र पालिया, सहायक यंत्री घनश्याम दक्ष, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, कनिष्ट खाद्य अधिकारी जगदीप सिंह, जेई राहुल तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम विजेन्द्र यादव ने विकास यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनो के सम्बंध में बताया कि राजस्व से सम्बंधित भूमि सुधार, नामात्रण, बीपीएल, पंचायत विभाग, पीएम आवास एवं पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए हैं। विद्युत विभाग की सप्लाई सम्बंधी, पशु विभाग के केसीसी सम्बंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों के निराकरण के लिये ग्रामीण स्तरीय दल गठित कर मौके पर जाकर निराकरण करने के आदेश दिए हैं।