Home Main Stories Shivpuri news-3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 27 से

Shivpuri news-3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 27 से

शिवपुरी-पोलियो के विरुद्ध प्रतिरोधक शक्ति बढाये रखने की दृष्टि से भारत शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का एकमात्र चरण 27 फरवरी से 01 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।अभियान मे जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाना है।अभियान के प्रथम दिवस पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जाएगी, एवं दूसरे एवं तीसरे दिवस घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा।