Home Editor's Pick SHIVPURI: लालगढ़ विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन और सहायक की दारू मुर्गा...

SHIVPURI: लालगढ़ विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन और सहायक की दारू मुर्गा पार्टी

शिवपुरी: शिवपुरी के लालगढ़ विद्युत सब स्टेशन पर जिम्मेदार अधिकारी दारू मुर्गा पार्टी करते हैं. इसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और सभी ने एकत्रित होकर कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की है.


जानकारी के अनुसार समस्त लोहा देवी के किसानों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की है कि विद्युत वितरण केंद्र बड़ौदी के अंतर्गत आने वाले लालगढ़ फीडर पर ऑन ड्यूटी पदस्थ लाइनमैन राहुल गुप्ता एवं सहायक दामोदर यादव द्वारा पिछले कई महीनों से लालगढ़ फीडर पर दारू मुर्गा गांजा स्मैक जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद लाइट को बंद कर देते हैं तथा जब किसान लाइन चालू करने को कहते हैं तो वह नशे की हालत में गिरते हैं और अवैध वसूली को कहते हैं वहीं किसानों से अवैध वसूली का जब विरोध किया तो देख लेने की धमकी देते हैं एवं गाली गलौज करते हैं ग्रामीणों ने फोटो और वीडियो सहित कलेक्टर से आज जनसुनवाई में शिकायत की है.