Home Crime news कपराना गांव के तालाब में मिला 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव

कपराना गांव के तालाब में मिला 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव

शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कपराना के तालाब में रविवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब तालाब में एक शव को उतराते हुए देखा, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है और शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिए हैं, जिससे मौत का कारण अभी रहस्य बना हुआ है।
पुलिस ने फिलहाल शव की पहचान नहीं होने पर उसका पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की शिनाख्त के लिए जिले के अन्य थानों में भी उसकी तस्वीरें भेजी गई हैं। पुलिस ने मृतक के कपड़ों और अन्य सामान के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।