Home Crime news पिछोर कपड़े की दुकान में लगाई आग:लाखों का नुकसान,सीसीटीवी में कैद हुआ...

पिछोर कपड़े की दुकान में लगाई आग:लाखों का नुकसान,सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध

शिवपुरी। जिले के पिछोर कस्बे में छत्रसाल स्टेडियम के बाहर संचालित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान रेडीमेड कपडे जलकर खाक हो गए थे। इस दुकान में आग लगी नहीं, लगाई गई थी। जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैं।

दुकान संचालक सुमित पाल ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते रात में दुकान के भीतर आग लग गई थी, लेकिन इसका पता सुबह साढ़े पांच बजे चला। जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर रखा सारा सामान और रेडीमेड कपडे जल चुके था। सूचना मिलने के बाद पिछोर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

सुबह आगजनी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी। लेकिन, दोपहर को पडोसी की दुकान में लगे सीसीटीवी वीडियो को दिखवाया था। जिसमें एक संदिग्ध दो बार दुकान की ओर जाता हुआ दिखाई दिया हैं। वह हाथ में पेट्रोल या केरोसीन से भरी कैन दुकान की ओर ले जाता दिखाई दिया था।

बाद में उक्त संदिग्ध आग सुलगा कर चला गया। इस घटना में दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।