शिवपुरी।सर्दी के मौसम को देखते हुए समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली महिला समन्वय ग्रुप की सभी मातृ शक्तियों ने महिला सफाई कर्मचारी एवं पुरुष सफाई कर्मचारी एवं मंगलम वृद्ध आश्रम में सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्म जैकेट का वितरण किया गया डॉक्टर सुषमा पांडे मैडम ने बताया की सर्दी बहुत पड़ रही है ऐसे में जिनको जरूरत है ऐसे लोग जो शहर को साफ रखते हैं दिन-रात मेहनत करते हैं अगर एक दिन भी शहर में सफाई ना हो तो सारा शहर गंदा दिखता है इसलिए इन सफाई कर्मियों को सभी महिलाओं ने गरम जैकेट का वितरण किया एवं वृद्ध आश्रम में जाकर सभी बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को जैकेट वितरित की जिसमें डॉ सुषमा पांडे किरण उप्पल आरती जैन रेनू शर्मा सुंदरी चौहान पिंकी गोस्वामी प्रीति शुक्ला ज्योति त्रिवेदी मंजू शाक्य सीमा वर्मा एवं सभी महिलाओं ने योगदान दिया