Home Editor's Pick टमाटर की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करते समय झगड़े पति-पत्नी,पत्नी ने...

टमाटर की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करते समय झगड़े पति-पत्नी,पत्नी ने पिया कीटनाशक,तबीयत बिगड़ी

पति-पत्नी में कब कहां किस समय झगड़ा हो जाए कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही एक मामला कोलारस थाना क्षेत्र के मोहरा गांव से सामने आया जहां पति-पत्नी दोनों टमाटर की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे इसी समय किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया इसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोहरा गांव की रहने वाली मुन्नी ने बताया कि उसका बेटा हरीचरण और बहू भारती सोमवार की शाम टमाटर की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया इसके बाद भारती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।