कोतवाली पुलिस की कार्यबाही, हत्यार तस्कर क़ो चार पिस्टल एक कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरीः कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक हथियार तस्कर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चार पिस्टल और एक कट्टा सहित 22 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक हथियारों की तस्करी करने के लिए आया है। उक्त युवक के पास भारी मात्रा में हथियार हैं। सूचना पर उन्होंने एसआई दीपक पालिया सहित सुमित शर्मा को दो अलग-अलग टीम बनाकर बताए गए स्थान पर दो तरफ से दबिश देने के लिए भेजा ताकि रात के अंधेरे का लाभ उठाकर वह भाग न सके। पुलिस ने निर्धारित रणनीति के तहत दबिश दी तो वहां एक संदिग्ध युवक मिला। पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उक्त बैग में से पुलिस को एक 315 बोर का देशी कट्टा, 4 देशी पिस्टल और 22 कारतूस मिले।

आरोपी की पहचान सौरभ चौहान उर्फ इन्द्रप्रताप चौहान पुत्र छुन्ना उर्फ अनूप सिंह चौहान निवासी कलेक्टर कोठी के पास शिव कालोनी शिवपुरी के रूप में की गई। आरोपित कोतवाली थाने में दर्ज हवाई फायर करने के एक अन्य मामले में भी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह हथियारों की सप्लाई करने के लिए आया था।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page