शिवपुरी।जिले में एनएच-46 पर बदरवास और ईश्वरी के बीच बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची बदरवास पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्र्युरी भिजवा दिया।
थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस टीम आसपास के थानों में सूचना प्रेषित कर शव की पहचान का प्रयास कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मौत दुर्घटना में हुई है या फिर किसी अन्य कारण से।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान होते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।