Home Editor's Pick Shivpuri news:शासकीय नाले क़ो पाटने की तैयारी,रातों-रात हुई परमिशन काम शुरू

Shivpuri news:शासकीय नाले क़ो पाटने की तैयारी,रातों-रात हुई परमिशन काम शुरू

अनिल कुशवाह@शिवपुरी। शहर के बीचों-बीच नगरपालिका बार्ड क्रमांक 9 महावीर नगर प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे मिठाई बाले प्रेम स्वीट्स के मालिक के द्वारा बिना किसी परमिशन के निजी तौर पर शासकीय भूमि पर बने नाले पर कब्ज़ा कर खुद की सुविधा के अनुसार नाले पर पुल का निर्माण कराया जा रहा हैं। अगर पुल पर नाला बना तो पुराने नाले का अस्तित्व खतरे मे आ जाएगा। मानसून काल मे नाले मे रुकावट होने से जल भराव की स्थिति बन सकती हैं। जिससे बाढ़ के हालत शहर मे बन सकते हैं।

  • नाले पर पुल बनाने की काबयद जारी

सर्वे क्रमांक 293,294,301,290 के भूमि स्वामी क़ो डराया धमकाया जा रहा हैं। उसकी निजी भूमि पर जबरिया अतिक्रमण किया जा रहा हैं। जो भूमि नाले से लगी हुई हैं उसको सरकारी बताकर जमीन क़ो खाली करने के लिए भूमि मालिक क़ो मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं। जिसको लेकर महिला के द्वारा नाले पर बन रहे अबैध नाले की शिकायत शिवपुरी कलेक्टर क़ो की शिकायत करने बाद भी आज दिनांक तो कार्यबाही नहीं हुई बल्कि नाला बनाने का काम जारी हैं अभी तक अबैध रूप से बन रहे नाले का काम बन नहीं किया गया।
बताया जा रहा हैं जमीन करोड़ की जमीन बेचने के लिए सरकारी नाले क़ो पाट कर उसको बेचकर करोड़ के बारे नियारे करने की तैयारी की जा रही हैं। नाले पर पुल बनाने के लिए 8 फिट गहरे गड्डे खोदकर उसमे बेस बनकर तैयार किया जा चूका हैं।बिना परमिशन के पुल पाटने की तैयारी
इस मामले क़ो लेकर शिवपुरी SDM और CMO से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने परमिशन न लेने की बात कही। पर इस सम्बन्ध मे प्रेम स्वीट के मालिक के द्वारा सरकारी नाले पर पुल बनाने की परमिशन होने की बात कही जा रही यह कहा तक सही ये तो अधिकरी ही बता सकते ही सरकारी नाले पर पुल निर्माण करने की स्वकृति किसके द्वारा प्रदान की गई हैं।

इनका कहना
सरकारी नाले पर नाला बनाने का मामला मेरे संज्ञान मे आया हैं मेरे द्वारा जाँच के निर्देश दिए हैं।
रविंद्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी