शिवपुरी जिले में इस साल मानसून की शुरुआत से ही ज़बरदस्त बारिश हो रही है. 1 जून से अभी तक जिले में 1027.36 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में ढाई गुना से भी ज़्यादा है. पिछले साल इसी तारीख तक केवल 404.64 मि.मी. वर्षा हुई थी.
जिले की औसत वार्षिक वर्षा 816.3 मि.मी. है, जिसे इस साल अभी तक हुई बारिश ने पार कर लिया है. पिछले साल पूरे वर्ष में 1291.84 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
विभिन्न तहसीलों में वर्षा की स्थिति:
नरवर: 1446.40 मि.मी.,बदरवास: 1141.50 मि.मी.,बैराड़: 1085 मि.मी.,करैरा: 1071 मि.मी.
पोहरी: 1023 मि.मी.,खनियाधाना: 923 मि.मी.
शिवपुरी: 870.80 मि.मी.,कोलारस: 855.50 मि.मी.,पिछोर: 830 मि.मी.
यह जानकारी भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक द्वारा दी गई है.