शिवपुरी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटरशेड विकास 2.0 अंतर्गत वाटरशेड यात्रा अभियान 2025 का आयोजन किया जा रहा है। कोलारस और बदरवास अंतर्गत ग्राम पंचायत खरैह में कृषक सुविधा केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सरस्वती पूजन वंदना से प्रारंभ होकर 2.5 करोड़ के वॉटरशेड विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 1.25 करोड़ के विकास कार्य, तालाब, चैक डेम, खेत तालाब कार्यो का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान, ग्राम पंचायत खरैह सरपंच वंदना रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदरवास अरविंद शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी वॉटरशेड अजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह रघुवंशी, करतार सिंह, वाटरशेड कमेटी प्रभारी अधिकारी शैलेष कुशवाहा, अंकित शर्मा, पवन शर्मा, मनोज स्वामी एवं वाटरशेड उपयंत्री सुरेन्द्र लोधी, विश्वजीत भदौरिया उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्वारा जल की कमी से भविष्य में होने वाली गंभीर घटनाओं से आमजन को अवगत कराया। साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए हम सभी की जिम्मेदारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजन को मंच से जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। हेमपाल सिंह दांगी लालपुर एवं गोविंद सिंह दांगी डारेक्टर सिंध वाटरशेड प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा कृषकों को एफ.पी.ओ. से जुड़ने हेतु कृषकों से अनुरोध किया।
वॉटरशेड महोत्सव में नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से जल संरक्षण व संवर्धन के महत्व से अवगत कराया गया। परियोजना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को वाटरशेड मार्गदर्शन एवं योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा वाटरशेड यात्रा अभियान 2025 की विभिन्न प्रासंगिक गतिविधियों पर चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को शील्ड, प्रमाण पत्र, उपहार मंचासीन अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए। कृषक सुविधा केन्द्र का जिला व जनपद अध्यक्ष द्वारा उद्घाटन कर वृक्षारोपण किया गया। जल संरक्षण प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर परियोजना क्षेत्र में रवाना किया गया एवं कार्यक्रम का समापन आभार प्रकट जिला परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।