शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के आईटीआई कॉलेज के पास स्थित नवीन सब्जी मंडी में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब तीन से चार दुकानों के ताले चटकाकर आलू, प्याज के कट्टे सहित इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा चुरा लिया। घटना से दुकानदारों में आक्रोश है।
आढ़तिया इस्लाम राइन ने बताया कि अज्ञात चोर उनकी दुकान से 15 बोरी प्याज, 5 बोरी आलू और एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा ले गए। वहीं, चाय-नाश्ते की दुकान संचालित करने वाले करण सिंह के मुताबिक, उनकी दुकान से चोर करीब 5,000 रुपये का सामान ले उड़े।
इसके अलावा, चोरों ने असलम खान और इंदरीश खान की दुकानों के ताले तोड़े, लेकिन चोरी करने में नाकाम रहे। दुकानदारों का आरोप है कि रात के समय सब्जी मंडी में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जिसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की गई है। दुकानदारों को संदेह है कि इन्हीं नशेड़ियों में से किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।
व्यापारियों ने कोलारस थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।













