शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के सुमेढ़ गांव में जहां बीती रात घर में सो रहे 20 वर्षीय युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद युवक क परिजन रातभर गांव में ही झाड़फूंक कराते रहे, लेकिन जब झाड़फूंक से सांप का जहर नहीं उतारा जा सका, तो सुबह परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुमेढ़ ग्राम निवासी आकाश पुत्र परमू जाटव उम्र 20 वर्ष रात में अपने घर में सो रहा था तभी रात के करीब 12 बजे उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने का पता लगते ही युवक के परिजन रात भर झाड़-फूंक के चक्कर में उलझे रहे। जब झाड़ फूंक से भी युवक का जहर नही उतारा जा सका तो सुबह परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जबकि युवक की मौत रात में ही हो चुकी थी। मामले में बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी।