शिवपुरी । शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र के मझेरा गांव में बदमाशों ने एक मकान की दुकान में छेद कर दिया और 3.60 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार नगदी रुपए चुराकर ले गए। दूसरे घर की पाटौर उठाकर चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मझेरा गांव में रामदयाल उम्र 63 साल पुत्र रामरतन ओझा और बब्बी 35 पुत्र दौलत सिंह गुर्जर के घर बदमाश 31 मई की रात घुस गए। रामदयाल व बब्बी ने बताया कि वह खाना खा पीकर घर के बाहर सो गए थे। सुबह 7 बजे उठे और घर के अंदर देखा तो सामान बिखरा मिला।
रामदयाल ने बताया कि बक्सा में रखे चांदी के एक किलो बजनी कड़े, तीन पाव करधौनी, चांदी का गुच्छा, चांदी की तोड़ियां, एक अंगूठी, अलमारी से तीन तौले का मंगलसूत्र, एक तौले का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, पांच ग्राम बजनी झुमकी, पांच ग्राम डुलिया तथा 50 हजार रुपए गायब मिले। बदमाश अलमारी वाली जगह से दीवार में छेद करके घर में घुसे थे। कुल 5 तौले से अधिक सोना, 2 किलो चांदी, 50 हजार नगदी चोरी चला गया है।
पड़ौसी की पाटौर में पटिया उठाकर घुसे बदमाश
रामदयाल के पड़ोसी बब्बी गुर्जर के घर की पाटौर से पटिया उठाकर बदमाश अंदर घुसे। बब्बी गुर्जर ने बताया कि बदमाश एक तौले का मंगल सूत्र, एक मंगल सूत्र रोज पहनने वाला, पांच ग्राम की झुमकी, 250 ग्राम की तौडिया, चांदी 250 ग्राम की करधौनी चोरी चली गई है।