Home Editor's Pick सिर दर्द होने पर खाई गोली, किशोरी की मौत:shivpuri news

सिर दर्द होने पर खाई गोली, किशोरी की मौत:shivpuri news

शिवपुरी। शिवपुरी‎ शहर के लुधावली शिवपुरी में‎ रहने वाली 14 साल की किशोरी‎ की अचानक तबियत बिगड़ने‎ के बाद मौत हो गई है। बताया‎ जा रहा है कि नंदिनी उम्र 14 साल पुत्र‎ केदार यादव निवासी लुधावली‎ सोमवार की रात 9 बजे मेला‎ जाने के लिए तैयार हो रही थी।‎ सिर दर्द होने पर गोली खा ली।‎

गोली खाने के बाद नंदिनी को‎ उल्टियां होने लगीं। इसके बाद‎ नंदिनी ने पानी पी लिया तो‎ तबियत और ज्यादा बिगड़ गई।‎ परिजन इलाज कराने जिला‎ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने‎ मृत घोषित कर दिया। मंगलवार‎ की सुबह शव का पीएम कराया‎ है, ताकि मौत की असली वजह‎ सामने आ सके।‎