Home Editor's Pick Pohri news:बैंक में रुपये जमा करने गए पूर्व लेखापाल की कटी जेब

Pohri news:बैंक में रुपये जमा करने गए पूर्व लेखापाल की कटी जेब

शिवपुरी। खबर पोहरी थानां क्षेत्रान्तर्गत आने बाले भारतीय स्टेट बैंक की है जहा बैंक मे रुपये जमा करने गए कृषि उपज मंडी के पूर्ब लेखापाल की जेब कट गई जिसकी सूचना बैंक अधिकारियों सहित पुलिस को दी बाबजूद आज दिनाक तक कोई सुराग नही लग सका। बता दे कि पूर्ब लेखापाल राजकुमार जैन स्टेट बैंक में 50 हजार रु जमा करने गए हुए थे जहा भीड़ अधिक होने के चलते बैंक से बाहर आ गए और एक व्यक्ति से बातचीत करने लगे बातचीत के बाद जब वह कियोस्क सेंटर पहुचे तो उनकी जेब से 50 हजार रु गायब दिखे आनन-फानन में घटना की बैंक अधिकारियों को सूचना दी जिस पर तत्काल सीसीटीबी फुटेज देखे  जिसमे पता चला कि 2 बच्चे पीछे लगे दिख रहे है।
जहा पीड़ित ने पोहरी थानां पहुचकर आबेदन सोपा है
जिसके बाद पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।