Home Editor's Pick बिजली कटौती और मनमाने बिल के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन...

बिजली कटौती और मनमाने बिल के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 19 मई क़ो-:shivpuri news

शिवपुरी – भाजपा के शासन में बिजली बिभाग द्वारा आम जनता और किसानों को मनमाने तरीके से अबैध बिल थोपे जाने और बिजली कटौती से फसलें एवं व्यापार नष्ट होता जा रहा है और ऐसी भयानक गर्मी में बिना बिजली के जीवन नर्क के समान हो रखा है इन भयाभय हालातों का बिरोध करने के लिये कांग्रेस पार्टी कल 19 मई को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक माधव चौक चौराहे पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है जिसमें कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठनो और बिभागों तथा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपनी भागीदारी निभायेंगे