शिवपुरी। खबर शिवपुरी के देहात थाना के अंतर्गत फोरलाइन तिराहा काकरवाया से मिल रही है। जहाँ दो मोटर साइकिल स्मैक लेकर आ रहे महिला व तीन अन्य लोगो क़ो पुलिस ने स्मैक से साथ पकड़ा
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि 11 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि गुना तरफ से एक बाइक क्रमांक आरजे 28 एसआर 9579 पर एक व्यक्ति एक महिला के साथ तथा बाइक क्रं. एमपी 20 एमबाय 7906 पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और फोरलाइन तिराहा ककरवाया पर गुना से आने वाले वाहनों की चैकिंग की गई इसी दौरान मुखबिर द्धारा बताई गई दो बाइक आती दिखी जिस पर एक महिला बैठी थी। जब उन्हें रोककर चैक किया और नाम पता पूछा तो युवक ने अपना नाम योगेश पुत्र बाबूलाल सोनी 45 वर्ष निवासी शांति मोहल्ला थाना छीपाबरोद जिला बारा राजस्थान व पीछे बैठी महिला ने अपना नाम रीना पत्नी केशव सोनी 40 वर्ष निवासी भगवती कालोनी गुना का होना बताया। तभी पीछे से आ रही बाइक को रोककर व्यक्ति से नाम पूछा तो उसने अपना नाम सुरेंद्र पुत्र रामसिंह ठाकुर 50 वर्ष निवासी नीलगर चौराहा होना बताया। युवकों व महिला की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एका सफेद प्लास्टिक की पारर्दशी पन्नी में हल्के भूरे रंग का पाउडर जैसा पदार्थ मिला जिसके संबध में संदेही से पुछताछ की गई तो उक्त पाउडर स्मैक होना बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामले में केस दर्ज कर लिया है।