Home Crime news खनिज विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई, एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर और...

खनिज विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई, एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर और तीन ट्रक जप्त

शिवपुरी जिले में खनिज विभाग ने कोलारस तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि लुकवासा चौकी क्षेत्र के तुड़यावत गांव में मुरम के अवैध उत्खनन की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लुकवासा चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।

खनिज विभाग की जांच में सामने आया कि खननकर्ता यह मुरम फोरलेन हाईवे के सोल्डर भरने के लिए उपयोग कर रहे थे।

कोलारस बायपास और सुरवाया में भी कार्रवाई –

इसी कड़ी में कोलारस बायपास के पास एक अवैध एम सेंड भंडारण स्थल पर छापा मारा गया, जहां से एक लोडर ट्रैक्टर जप्त कर कोलारस थाना पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।

इसके अलावा, सुरवाया थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर रेत से भरे तीन ट्रक पकड़े गए, जिनके पास रॉयल्टी संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे। इन ट्रकों को सुरवाया थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि सभी मामलों में प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां जुर्माने की कार्रवाई होगी।