Home Editor's Pick ब्राह्मण समाज ने हमेशा धर्म, समाज और संस्कृति को आगे बढ़ाने के...

ब्राह्मण समाज ने हमेशा धर्म, समाज और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है -पुरोहित

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 27 में पूर्व पार्षद अजय भार्गव के निवास पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित बालमुकुंद पुरोहित नागुली वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित शशिकांत मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सभी उपस्थित विप्र बंधुओ ने पुष्र्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ किया।
पंडित गजानन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। बैठक के मुख्य अतिथि पंडित बालमुकुंद पुरोहित ने अपनी उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव पथ प्रदर्शक और मार्ग प्रशस्त करने वाला रहा है, उन्होंने धर्म, समाज ,और संस्कृति को आगे बढ़ने का काम किया है। मार्ग प्रशस्त करने का सबसे बड़ा उदाहरण ऋषि दधिचि का मिलता है उन्होंने अपना जीवन असुरों के विनाश के लिए समर्पित कर दिया था।
कार्यक्रम के मुख वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान परशुराम के एक हाथ में फरसा रहा है तो एक रूप उनका न्याय का रास्ता भी दिखाता है, हमें उनके बताये पथ पर चलना चाहिए। पंडित नलिन अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मण समाज लोगों ने सदैव त्याग, तपस्या और बलिदान का रास्ता अपनाया है उपदेश देना, सीख देना, यह क्षमता केवल ब्राह्मण समाज में ही है और वे केवल धर्म, संस्कृति और प्रवचन तक ही सीमित नहीं है बल्कि आजादी की लड़ाई में भी उनका अमूल्य योगदान रहा है इसमें मंगल पांडे चंद्रशेखर आजाद सहित अनेक महापुरुष रहे है।
पंडित विश्म्वर दयाल दीक्षित ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार विकास के कई कार्यक्रम कर रही है वहीं शिवपुरी ब्राह्मण समाज के लिए भी कुछ स्थान मिलना चाहिए इसके लिए भगवान परशुराम लोक का निर्माण शिवपुरी में सरकार को करना चाहिए, उसमें मूर्तियां लगाने का काम समाज कर लेगा । इसके अलावा मंदिरों में पुजारी की नियुक्ति सिर्फ ब्राह्मण समाज के लोगों को ही मिलनी चाहिए ।पंडित राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश में ब्राह्मण समाज ही हमारी संस्कृति और सभ्यता को अग्रणी रूप से लेकर चल रहा है हमारे ब्राह्मण समाज ने ही पूरी विश्व को ज्ञान दिया है और हमेशा विश्व कल्याण की भावना मन में रहती है आज के नासा का विज्ञान हमारे पंचांग की ही देन है जो हमारे ब्राह्मण समाज के पंडितों द्वारा बनाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित राजेंद्र पांडे, सुरेंद्र पाठक, सतीश सडैया, कैलाश नारायण भार्गव, डॉक्टर सी पी उपाध्याय, ओम प्रकाश समाधिया, मुरारी लाल शर्मा, सुरेश शर्मा ऐचवाड़ा, एनपी अवस्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा ने किया तथा अंत में आभार प्रमोद कौशल द्वारा किया गया।