Home Editor's Pick Shivpuri:दबंगो की दबंगई रेंजर और एसडीओ से ट्रैक्टर ट्रॉली छीनकर ले गये...

Shivpuri:दबंगो की दबंगई रेंजर और एसडीओ से ट्रैक्टर ट्रॉली छीनकर ले गये बदमाश

शिवपुरी। खबर कोलारस के खरई तेंदुआ वन परिक्षेत्र से मिल रही है। जहाँ खरई तेंदुआ में लगे प्लांटेशन की बाउंड्री वाल क़ो ढो ले गये दबंग सूचना मिलने पर मौके पर जा पहुंचे एसडीओ और रेंजर ट्रैक्टर ट्राली छीनकर भागे बदमाश।
ज्ञात जानकारी के अनुसार कोलारस वन क्षेत्र के खरई तेंदुआ बीट में लगे प्लांटेशन की बाउंड्री मे लगे पत्थर क़ो ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहा है कुछ लोगों को मौके पर पहुंचकर एसडीओ एमके सिंह और कोलारस रेंज के अतिरिक्त प्रभारी रेंजर गोपाल जाटव ने टीम के साथ पहुंच कर जब ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई करनी चाही तो दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए फॉरेस्ट के लोगों से ट्रैक्टर ट्रॉली छीनकर मौके से फरार हो गए।


सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त बदमाशों का मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया गया तो दबंगों ने मोबाइल तक छीनकर मोबाइल से वीडियो तक डिलीट कर दिए। दबंगों की दबंगई के आगे रेंजर और एसडीओ की एक न चली जब इस मामले क़ो लेकर रेंजर और एसडीओ से जानकारी ली तो पहले तो घटना के बारे मे कुछ भी नहीं बोलना चाह रहे थे जब उनके सामने साक्ष्य पेश किए गए तब कहीं जाकर उन्होंने यह बात स्वीकार की इस प्रकार का एक मामला हुआ है। उक्त अपराधियों पर वन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर रहे हैं तथा इसको लेकर एक आवेदन  खरई तेंदुआ थाने में उक्त बदमाशों को लेकर दिया है। उन पर जल्द से जल्द एफआईआर की जाएगी।

इनका कहना हम लोग जंगल भ्रमण पर गये हुए थे। कुछ लोग बाउंड्री वॉल से ट्रैक्टर ट्रॉली में बाउंड्री में लगे हुए पत्थर को ढो रहे थे। हम को देख कर भाग खड़े हुए। अज्ञात लोगों के खिलाफ बन अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इसको लेकर एक आवेदन खराई तेंदुआ थाने में भी हमारे द्वारा दिया गया है। -एमके सिंह एसडीओ

मेरे द्वारा कुछ भी कहना उचित नहीं होगा यह सब जांच का विषय है जांच करके कार्रवाई करेंगे- गोपाल जाटव रेंजर शिवपुरी