शिवपुरी। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत म.प्र. जन अभियान परिषद जिला शिवपुरी द्वारा आयोजित परामर्शदाताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के उपकुल सचिव डॉक्टर जयशंकर मिश्रा श्री के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत सभागार शिवपुरी में हुआ जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा ने प्रशिक्षण में आयोजित विभिन्न सत्रों एवं उनके प्रभावों का संक्षिप्त व्याख्यान दिया। श्री जयशंकर मिश्रा ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देते हुये कहा कि परामर्शदाता अपनी भूमिका को पहचाने, शिक्षित तो सभी होते है परंतु प्रशिक्षित कुछ ही होते है, प्रशिक्षण का महत्व यही है कि आप अपनी प्रतिभा को बाहर लाकर कुछ नया करने के लिए तैयार हो एवं इससे विद्यार्थियों का उत्कृष्ट मार्गदर्शन करें, यदि कोई विद्यार्थी किसी फील्डवर्क में असफल होता है तो उसकी असफलता को भी गतिविधी के रूप में प्रदर्शित करवायें मिश्रा जी ने समस्त मेंटर्स की समस्याओं के समाधान भी प्रस्तुत किए गए आगामी कार्य हेतु परामर्शदाता को छात्रों को उचित मार्गदर्शन करने हेतु दिशा प्रदान की गई इसी क्रम में जिला एवं खादी ग्रामोद्योग के उपसंचालक श्री सुरेश शाक्यवार जी ने कहा असफलता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है एवं उस विद्यार्थी को प्रोत्साहित करें जिससे वह आगे सफलता प्राप्त कर सकें। नयी-नयी तकनिकों के माध्यम से कक्षा को रोचक बनायें, यह पाठयक्रम जिस प्रकार यूनिक है उसी प्रकार हमें विद्यार्थी को भी यूनिक बनाना है जिससे समाज में उसकी एक अलग प्रतिष्ठित पहचान बन सके। सोश्यल मिडिया, स्वयं पहल करें, प्रत्येक स्तर पर अपडेट रहें, एकाग्रता एवं रोचक तथ्यों का प्रयोग स्वंय भी करें एवं अपने विद्यार्थियों से भी करवायें तभी इस पाठयक्रम की सार्थकता सिद्ध होगी। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में प्रशिक्षक डॉक्टर पल्लवी शर्मा प्राध्यापक , श्री हरिशरण अवस्थी, द्वारा इंटर्नशिप, फील्डवर्क, लर्निंग मेंनेजमेंट सिस्टम का प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों द्वारा कक्षा संचालन को किस प्रकार प्रभावी बनाया जाये इस पर समूह गतिविधि के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रशिक्षण के प्रभाव का अंकलन टेस्ट के माध्यम से किया जाकर मुख्य अतिथि द्वारा सभी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र वितरण किये गये। संचालन विकासखंड समन्वयक महेश सिंह परिहार ने किया एवं आभार रेखा श्रीवास्तव विकासखंड बदरवास द्वारा किया गया।