खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपरघार मोड़ पर से है जहां दो बाईकों में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों बाईकों पर सवार 3 लोग घायल हो गए। इसी दौरान क्षेत्र के दौरे पर निकले पोहरी एसडीएम राजन वी नाडिया ने मानवता दिखाते हुए दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अपने सरकारी वाहन से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती कराया है। घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार बछौरा निवासी अजय धाकड़ अपनी बाइक से पोहरी आ रहा था तभी सामने से आ रही वीरेंद्र और राधेश्याम शर्मा की बाइक से उसकी बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पोहरी एसडीएम राजन वी नाडिया ने अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।