Home Crime news केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में युवक ने पेट्रोल...

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में युवक ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

शिवपुरी। गांधी पार्क स्थित मानस भवन में शनिवार को आयोजित केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई।

जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान भूपेन्द्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भौती, पिछोर का निवासी है और लंबे समय से शिवपुरी में रह रहा है। वह पीएम आवास योजना और अपनी शिक्षक की नौकरी बहाल करवाने की मांग को लेकर मंत्री सिंधिया से मिलने आया था। जब मंत्री भीड़ में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी भूपेन्द्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोक लिया।

इससे पहले भी भूपेन्द्र ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया था। अधिकारियों के अनुसार, वह वर्ग-3 शिक्षक था, लेकिन लगातार दो साल तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षा विभाग ने उसे नौकरी से हटा दिया था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भूपेन्द्र पहले भी इस तरह के कदम उठा चुका है, जिससे अंदेशा है कि वह प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मंत्री सिंधिया तक नहीं पहुंच सकी।