अनिल कुशवाह@शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना की सीमा में आने बाले SBI बैंक की शाखा झाँसी तिराहे शिवपुरी में खाते में पैसे जमा करने गया हुआ था।बैंक में पास में खड़े व्यक्ति ने बातो में उलझा कर पैसे लेकर फरार हो गया जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस क़ो की हैं।
जानकारी के मुताबिक स्वामीचरण ओझा पुत्र खच्चूराम ओझा उम्र 42 साल निवासी नवाव साहब रोड़ शिवपुरी ने आज कोतवाली में आबेदन देते हुए बताया की में दिनांक 03.02.2025 क़ो दिन में 3 बजे SBI बैंक शाखा झांसी तिराहा शिवपुरी में अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराने के लिए बैंक में पहुंचा ज़ब टेबल पर राशि जमा करने के लिए वाउचर भरने लगा तभी उसी जगह पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और मुझसे पेन मांगने लगा उसके बाद वह नोट मेरी जेब में रखे 500-500 के जो टेबल पर रखे थे क़ो गिराने लगा और बहा से एकाएक चला गया ज़ब मेरे द्वारा देखा तो नोटों में से 10 हजार रुपए कम पाए यानि 500 के 20 नोट गायव हो चूके थे ज़ब में कुछ समझ पता तब तक ठग बहा से भगा चूका था। पीड़ित के द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की हैं