शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची छात्रा ने परिवार के साथ मांगी इच्छा मृत्यु

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को एक 11 वीं कक्षा की छात्रा ने अपने परिवार के इच्छामृत्यु की मांग की हैं। छात्रा का कहना हैं कि परिवार में जमीनी विवाद चल रहा हैं। इसके चलते उसे स्कूल तक नहीं जाने दिया जा रहा, साथ ही लगातार परिवार को धमकियां मिल रही हैं।

दिनारा थाना क्षेत्र के सेवड़ीकला की रहने वाली 11 वीं कक्षा की छात्रा आशु यादव ने बताया कि उसकी मां रेखा यादव पत्नी जयचन्द्र यादव के नाम कुछ जमीन हैं। उस जमीन को उसके ताऊ जयेन्द्र यादव और उनकी पत्नी रानी जोतने नहीं देती।

साथ ही उनके साथ मारपीट भी करते है। छात्रा ने बताया कि यह मामला न्यायालय में चल रहा हैं। लेकिन, ताऊ जयेन्द्र केस वापस लेने के लिए धमका रहे है। वह झांसी के बदमाशों को बुलाकर उसे और उसके माता पिता को लगातार धमका रहे है।
छात्रा बोलीं- पढ़ने जाने से रोक रहे आरोपी
छात्रा आशु यादव ने बताया कि वह पढ़ाई करने के लिए स्कूल भी नहीं जा पा रही हैं। जब भी वह स्कूल जाने का प्रयास करती हैं तो उसके ताऊ का लड़का उसे धमकाकर वापस लौटा देता हैं। वह कहता है कि पहले कोर्ट से केस वापस लो, नहीं तो मुझे और मेरे परिवार को जान से मार देंगे।

न्याय या इच्छामृत्यु की मांग

छात्रा ने बताया कि सितम्बर माह में भी परिवार के साथ जमीन के विवाद में मारपीट हुई थी। इसकी शिकायत तहसीलदार से लेकर दिनारा थाने और सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते वह अपने परिवार के साथ न्याय या फिर इच्छामृत्यु की मांग करने पहुंची हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page