बैराड़:प्रदेश भर में इन दिनों अतिक्रमण हटाने की मुहिम जोरो से जारी है इसी क्रम में जिले भर में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम राजन बी नाडिया आदेशानुसार तहसीलदार बैराड़ सुनील कुमार ने खेरारा बनवारीपुरा में 5 हेक्टयर शासकीय भूमि से कब्जा हटवाया गया।
गोवर्धन थानां प्रभारी दिनेश सिह नरवरिया ओर पुलिस बल मौजूद रहे।जहा बता दे कि खेरारा बनवारीपुरा में नकटूराम प्रजापति एव उसके बेटे महेंद्र ओर हरिओम ने गाव की 5 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया था साथ ही मुद्दीयो को गाड़कर एवं तार फेंसिंग कर एक पटोर बना ली जिसके बाद तहसीलदार ने उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाहीकीहै।