शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से इस वर्ष से म.प्र. राज्य महिला क्रिकेट अकादमी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में प्रारंभ की जा रही है। महिलाओं को क्रिकेट खेल में अधिक से अधिक सहभागिता हो इसी उद्देश्य से वर्ष 2022-23 से महिला क्रिकेट अकादमी प्रांरभ किया जा रहा है। उक्त चयन ट्रायल संभाग स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के.के.खरे ने बताया कि इस चयन ट्रायल में 14 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा खिलाड़ी भाग ले सकते है। उक्त चयन ट्रायल निर्धारित स्थानों पर प्रातः 09.30 से दोपहर 01 बजे तक एवं दोपहर 02 बजे से सांय 06.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इंदौर एवं उज्जैन संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 28 फरवरी एवं 01 मार्च को एमरल हाइट स्कूल राउ रोड इंदौर में किया जाएगा। भोपाल, नर्मदापुरम एवं सागर संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 02 एवं 03 मार्च को अंकुर खेल परिसर 6 नंबर बस स्टॉप भोपाल में किया जाएगा। जबलपुर संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 04 एवं 05 मार्च को रानीताल खेल परिसर जबलपुर में किया जाएगा। ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 07 एवं 08 मार्च को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में किया जाएगा।इस चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को अपना पंजीयन ऑनलाईन विभागीय वेवसाईड पर करना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों को एस.एम.एस. के माध्यम से चयन ट्रायल स्थल पर उपस्थित होने हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। ऐसे खिलाड़ी पंजीयन कराने से वंचित रह गये है वे सीधे अपना पंजीयन चयन ट्रायल स्थल पर पहुंच करा सकते है। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाली बालिका खिलाड़ी अपने साथ 03 नवीन पासपोर्ट साईज फोटो, मूल अंकसूची, आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पूर्व में क्रिकेट खेल में किस स्तर तक खेल चुके है का प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं उनकी छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लाना होगी। जिससे वे अपना पंजीयन फार्म चयन ट्रायल स्थल पर अपना ऑफलाईन पंजीयन करा सके। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाली बालिका खिलाड़ियों से मूल प्रमाण पत्र मांगने पर तत्समय उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, उपलब्ध न कराने की स्थिति में उक्त चयन ट्रायल में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। इस कार्यक्रम अनुसार अपने-अपने जिले की तिथि अनुसार उक्त चयन ट्रायल में सम्मिलित हो सकते है। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को अपनी आवास अथवा भोजन एवं यात्रा व्यय स्वयं वहन करनी होगी। विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की आवास अथवा भोजन एवं यात्रा सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं कराई जायेगी।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चयन ट्रायल की सम्पूर्ण तैयारी विभाग द्वारा की जा चुकी है। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाली बालिका खिलाड़ी अपने-अपने संभाग अंतर्गत आने वाले जिले के खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी को अपना ऑनलाईन पंजीयन फार्म अथवा ऑफलाईन पंजीयन फार्म के साथ चाहे गये दस्तावेज अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है, अपूर्ण पंजीयन फार्म मान्य किया जाएगा।